एस.डी.एम. ने किया मुख्यालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण , दर्जनभर अधिकारी, कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी …..

पथरिया : 20 अप्रैल 2023

पथरिया – जिले में प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा0) पथरिया बी.आर. ठाकुर द्वारा मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय स्थित विभिन्न विभाग के कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया गया | जिसमे दर्जनभर अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए ,सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा गया है ।

सुबह सबसे पहले आत्मानंद स्कूल पथरिया भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया | जिसमें निर्माण कार्य धीमी देख एन के तिवारी अनुविभागीय अधिकारी आरईएस एवं उनके तकनीकी सहायक को फटकार लगाते हुए भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने की हिदायद दी गई । उसके बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां कार्यालय स्टॉफ के द्वारा बताया गया कि अधिकारी भ्रमण पर गए है । कार्यालय के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया जिसमें बाबू नाहिदा परवीन सी.एल. अंकित कर अवकाश में थी लेकिन आवेदन पत्र नही था। भृत्य, बिहारी लाल पहारे एवं विरेन्द्र पटेल कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अनेक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग निरीक्षण के दौरान कार्यालय प्रमुख श्रीमति रेखा दुआ अवकाश पर होना पाया गया। जिसमें तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्य करते पाया गया जो दैनिक बेतन भोगी बताये गए ।सुपरवाईजरों का उपस्थिति पंजी निरीक्षण में प्रिति सहारे लगातार अनुपस्थित मिली , शकुंतला टण्डन , रजनी डहरिया अनुपस्थित पाये गये।सुपरवाइजर स्मृति शुक्ला को दुरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने पर मोबाईल बंद होना पाया गया। उक्त कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया ।


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित पथरिया निरीक्षण किया गया | बैंक के सामने धूप में किसानों की लाइन लगी थी, वही बहुत से किसान जमीन में बैठे थे | जिसमें महिला, पुरूष एवं वृद्ध सभी उपस्थित थे। इस अव्यवस्था को देख एस.डी.एम. बीआर ठाकुर ने बैंक मैनेजर को किसानों के लिये पेयजल की व्यवस्था एवं कृषकों के लिए तेज धुप एवं गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए छाया की व्यवस्था करने निर्देश दिए ।

शाखा में किसानों से संवाद के दौरान कृषकों ने बताया कि, एटीएम और केसीसी के लिये आये हैं | जिस पर प्रबंधक भूपेंद्र चंदेल को के.सी.सी. लोन और एटीएम जल्द जारी करने हेतु निर्देशित किया । और कहा कि ब्लाक मुख्यालय में प्रशासनिक कसावट लाने के लिये औचक निरीक्षण और अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही नियमित होता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *