छत्तीसगढ़ कोरोना : सक्रीय मरीजों का आंकडा 2200 पार,नए मिले 476, स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे समीक्षा

रायपुर : 18 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ में कोरोना नहीं थम रहा | पूरा प्रदेश कोरोना की चपेट में है | सोमवार के नए मिले 476 मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रीय मरीजों का आंकडा 2222 तक पहुँच गया है | सोमवार को 5620 सेम्पलों की जांच की गयी | जिसमे 476 नए मरीज मिले | जिसमे दुर्ग-33,राजनांदगांव-50,बालोद-20,बेमेतरा-31,कबीरधाम-3,रायपुर-53,धमतरी-21,बलौदाबाजार-20,महासमुंद-19,गरियाबंद -7,बिलासपुर-31,रायगढ़-14,कोरबा-28,जांजगीर-चांपा-7,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-14,सरगुजा-३६ ,कोरिया-17, सूरजपुर-25, बलरामपुर-3,जशपुर-1,बस्तर-2,दंतेवाडा-5,कांकेर-27,नारायणपुर-3,बीजापुर-6 नए मरीज मिले हैं |

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव 18 अप्रैल मंगलवार को प्रदेश में कोविड-19 के स्थिति की समीक्षा करेंगे | उन्होंने आज सुबह 11 बजे राजधानी के सिविल लाइन स्थित अपने निवास में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है | इस बैठक में कोरोना से सम्बंधित विषों पर चर्चा करेंगे |