YOU WE & MELODY म्यूजिकल ग्रुप ने राजेश खन्ना के रंग बिखेरे ,मचाई धूम .

रायपुर : 16 अप्रैल 2023

रायपुर : बीती शाम दिनांक 15 अप्रैल 2023 को शहर के ह्रदय स्थल में स्थित स्व.मायाराम सुरजन हाल में YOU WE & MELODY म्यूजिकल ग्रुप ने ” राजेश खन्ना के रंग किशोर के संग “ कार्यक्रम का आयोजन किया | कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि जी .स्वामी के आतिथ्य में आयोजक एवं डायरेक्टर श्री शेषगिरी राव एवं पूरी टीम के द्वारा विधिवत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीपकुंजिका प्रज्वलन के पश्चात् छत्तीसगढ़ राज्य गीत की प्रस्तुति के साथ की | कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि के हाथों मोमेंटो वितरण पश्चात् कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी |

छत्तीसगढ़ राज्य गीत की प्रस्तुति टीम की सबसे छोटी गुडिया जी अनुश्री ने दी | अपने जीवन की पहली प्रस्तुती देकर आयोजन में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | इस्ग्गीत के पश्चात राजेश खन्ना पर फिल्माए गीतों की बौछार प्रारंभ हुवा और पूरा माहौल राजेश खन्ना के गीतों में लीन हो गया | पूरा हाल करतल ध्वनी से बारम्बार गूजने लगा | हाल में उपस्थित सभी संगीत प्रेमियों ने प्रत्येक गीत का आनंद उठाया | गीतों का चयन और कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति देखकर न सिर्फ थिरकने लगे बल्कि अपने मन में उन गीतों को गुनगुनाते रहे | आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में धमतरी की मशहूर गायिका श्रीमति अर्चना झा ने भी शिरकत फरमाई |

ग्रुप के डायरेक्टर जी.शेषगिरी राव ने बताया कि गीतों के संकलन और चयन में पूरे 2 माह का समय लगा | तब कहीं इतनी शानदार प्रस्तुतियों के साथ हमने कार्यक्रम को अंजाम दिया | कार्यक्रम में प्रस्तुत गीत कुछ इस तरह से थे |

जिन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र,- ये रेशमी जुल्फें ,- कितने सपने कितने अरमां लाया हूँ मैं,- एक अँधेरा लाख सितारे,-हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते -, परबत के पीछे चम्बेदा गाँव -, छुप गए सारे नज़ारे, -ये जो पुब्लिक है ये सब जानती है- , चला जाता हूँ किसी की घुन में -,करवटें बदलते रहे सारी रात हम,- तेरी आँखों की चाहत, – नफरत कि दुनिया को छोड़कर -,चांदनी रात में एक बार तुझे देखा हैं, -ओ मेरे दिल के चैन,-आते जाते खूबसूरत,-अच्छा तो हम चलते हैं,–दीवाना लेके आया है,- दिल में आग लगा दे,-अकेले हैं चले आओ,-हजार राहे जो मुड के देखी,- कभी बेकसी ने मारा,- जय जय शिव शंकर,-नदिया से दरिया,-ये जो मोहब्बत है-दिए जलते हैं-सुनो कहो अरे कहा सुना – जिन्दगी के सफ़र में – शायद मेरी शादी का ख़याल – यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो – इतना तो याद है मुझे – कोरा कागज़ था ये मन मेरा – चिंगारी कोई भड़के – काहे को बुलाया – I AM IN LOVE,YOU ARE IN LOVE – मैं तेरे प्यार में पागल – हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले – कजरा लगा के गजरा सजा के और अंत में चलते चलते के साथ कार्यक्रम का समापन हुवा |

कार्यक्रम के दौरान टीम में मंच संचालन स्वयं डायरेक्टर जी.शेषगिरी राव एवं लक्ष्मीनारायण लाहोटी , लेपटॉप ऑपरेटर -देवेन्द्र सोनी ,गायक कलाकार श्रीमति जी.कृष्णा शेषगिरी राव, पंचमी शेंद्रे, चेतना जैन, जाहिद पाशा,मनोहर ठाकुर ,हेमंत कुमार ,जयेश, एस.एम.राव (मल्ली ), सुजीत कुमार, संजय सिंह,दुर्गेश पुली रहे | कार्यक्रम के अंत तक शहर के तमाम म्यूजिकल ग्रुप्स के निर्देशक,संयोजक ,संरक्षक ,गायक एवं अन्य मौजूद रहे | आयोजक ने खूब वाह वाही बटोरी |