तीन दिवसीय श्री मद भागवत गीता पर आधारित “आध्यात्मिक सत्संग” का आयोजन..

मनेन्द्रगढ़ : 21 मार्च 2023.(प्रवीण निशि )\

राजस्थान भवन एवम श्री आनंद आश्रम सत्संग समिति मनेंद्रगढ़ के तत्वावधान में नगर में पहली बार तीन दिवसीय श्री मद भागवत गीता पर आधारित “आध्यात्मिक सत्संग” का आयोजन किया जा रहा हैं।  राजस्थान भवन के अध्यक्ष श्याम सुंदर पोद्दार व आनंद आश्रम सत्संग समिति के मुख्य सेवक सुरेश दवे ने बताया कि आध्यात्मिक सत्संग 24-25 एवम 26 मार्च को स्टेशन रोड स्थित राजस्थान भवन में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमे चेन्नई (मद्रास) से तत्व प्रवचन कर्ता विनया स्वरूपा माताजी श्री मद भागवत गीता पर व्यख्यान देगी |
उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक सत्संग में माताजी आध्यात्मिक ज्ञान का दैनिक जीवन मे क्या महत्व हैं आज समाज के प्रत्येक सदस्य के लिए आध्यात्मिक ज्ञान आवश्यक हो गया है श्री मद भागवत गीता के प्रत्येक श्लोको में जीवन को श्रेष्ठतम तरीके से जीने का भाव निहित है इन्ही विषयों पर अपना व्यख्यान देगी । उन्होंने नगर के सभी धार्मिक जनों को पहली बार होने जा रहे आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है