सरईपाली : 13 मार्च 2023 (दिलीप गुप्ता )

सरायपाली टीआई आशीष वासनिक ने जानकारी देते हुवे बताया कि थाना सरायपाली में प्रार्थीया श्रीमती दमयंती देवता पति वकील देवता निवासी रविग्राम नगर तेलीबांधा रायपुर द्वारा लिखित आवेदन पेश किया गया आवेदन पत्र के जांच में पाया गया कि आवेदिका दमयंती देवता का पति आरोपी वकील देवता अपने पत्नी को छोड़कर अनावेदिका बनिता दास को पत्नी बना कर रखा है और उससे जन्म हुए लड़का पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार कार्यालय नगर पालिका सरायपाली से अपने पूर्व पत्नी दमयंती देवता का नाम छल पूर्वक लिखाकर जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया है जबकि दमयंती देवता द्वारा पुत्र को जन्म नहीं दिया है । इस प्रकार से आरोपीगणों के द्वारा पूर्व पत्नी के नाम का इस्तेमाल कर छल पूर्वक कूट रचित दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र तैयार कराया गया है की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 90/2023 , धारा 420,34 भा.द.वि .कायम कर विवेचना में लिया गया व त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी (1) वकील देवता पिता शेषदेव देवता उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 महलपारा सरायपाली (2) बनिता दास पिता पितबास दास उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 महलपारा थाना सरायपाली को गिरफ्तार किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में एसआई उदयराम साहु आर कमल जांगड़े योगेंद्र बंजारे चंद्रकला वर्मा का विशेष योगदान रहा ।