रायपुर : 13 अप्रैल 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक बार फिर अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुए एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में भरपूर सहयोग किया। संस्था की टीम ने विवाह हेतु घरेलू उपयोग की वस्तुएं जैसे टेबल फैन, किचन का सामान, राशन, पट्टू साड़ी, कपड़े एवं अन्य जरूरी सामग्री दान स्वरूप प्रदान की। यह सेवा कार्य समिति द्वारा बीते कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिससे असहाय और जरूरतमंद परिवारों को संबल मिलता है।
कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर सहभागिता निभाई और समाज कल्याण की दिशा में एक और मिसाल पेश की। सहायता प्राप्त करने वाले परिवार ने समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से उनके लिए बेटी की शादी को संपन्न करना आसान हो सका। कार्यक्रम के पश्चात समिति के सदस्यों ने एक और जरूरतमंद महिला परिवार को टेबल फैन और किचन सामान भेंट किया।
संस्था ने इस सेवा कार्य में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी।
ख़बरें और भी…