भिंड (मध्यप्रदेश), 6 अप्रैल 2025 (एम् पी डेस्क)
मध्यप्रदेश के भिंड ज़िले से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक दलित युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पीड़िता पर राजीनामा का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने समझौते से साफ इंकार कर दिया, तो आरोपियों ने न सिर्फ उसके परिवार के लोगों को बुरी तरह पीटा बल्कि उनके घर में आग भी लगा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के साथ कुछ दिनों पहले गैंगरेप की घटना हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन इसके बाद से आरोपी लगातार दबाव बना रहे थे कि पीड़िता मुकदमा वापस ले ले और राजीनामा कर ले।
राजीनामा से इनकार करने पर बीती रात आरोपी पीड़िता के घर में घुस गए, परिजनों के साथ मारपीट की और फिर घर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
भिंड पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, आगजनी और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
प्रशासनिक चुप्पी और जनता में आक्रोश:
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सामाजिक संगठनों और दलित अधिकार कार्यकर्ताओं ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़िता के परिवार को न्याय व सुरक्षा की मांग की है।
राज्य महिला आयोग और अनुसूचित जाति आयोग से भी इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की गई है।
पीड़िता की हालत:
पीड़िता और उसका परिवार गहरे सदमे में है। प्रशासन द्वारा फिलहाल कोई ठोस पुनर्वास या सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गई है।
ख़बरें और भी…