सूरजपुर : 03 अप्रैल 2025 (टीम )
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मां बागेश्वरी धाम में आयोजित तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का शानदार शुभारंभ बुधवार को हुआ। आयोजन की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मां कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की। महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल और पलाश मुच्छल ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों पं. लल्लू राज, सुनील मानिकपुरी, आयुष नामदेव और बीजीएम बैण्ड ग्रुप ने भक्तिमय गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया।
महोत्सव के दौरान रात्रिकालीन कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी मंत्री राजवाड़े ने किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं के विकास का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजवाड़े ने कहा कि मां कुदरगढ़ी माता की महिमा संपूर्ण प्रदेश में व्याप्त है और सरकार मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विधायक निधि से कुदरगढ़ माता के भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
पूर्व गृह मंत्री एवं कुदरगढ़ न्यास समिति के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने कहा कि मंदिर क्षेत्र का विकास जनसहयोग से पहले भी हुआ है और आगे भी जारी रहेगा। इस महोत्सव ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण में डुबो दिया, जहां श्रद्धालु मां कुदरगढ़ी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
ख़बरें और भी…