आनन्द कुमार गुप्ता (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
तपकरा के युवा व्यवसायी विजय गुप्ता ने अपने सुमधुर कण्ठ से श्री मधेश्वर महादेव,मयाली धाम का बहुत ही सुन्दर और आलोकिक वर्णन संगीत के माध्यम से किया है जो सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हो रहा है ।
विश्व के सबसे विशाल प्राकृतिक और दिव्य महाशिवलिंग छत्तीसगढ के हिल स्टेशन पर्यटन नगरी जशपुर जिला के विकास खण्ड कुनकुरी और दुलदुला के मध्य खुबसूरत और हसीन वादियों, गगनचुंबी पर्वतों और साल के घनघोर जंगल में बसे ग्राम मयाली स्थित श्री मधेश्वर महादेव धाम में स्थित है यह पवित्र स्थल आज कोई परिचय का मोहताज नहीं है।
21 मार्च से 27 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुविख्यात कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी ने अपने महाशिवपुराण कथा का यहां वाचन कर जशपुर की पवित्र धरती मयाली धाम को अपने कथा के माध्यम से न केवल हिन्दुस्तान बल्कि विश्व के 272 देशों में श्री मधेश्वर महादेव धाम मयाली को जन जन तक पहुंचा दिया है विजय गुप्ता के मधुर गीत ने मयाली धाम को एक नई ऊंचाई दी है उनका गाना सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।