छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आखिरी दिन आज…

रायपुर : 21 मार्च 2025 (भूषण )

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। अंतिम दिन कई मुद्दों पर सदन गर्म होने के आसार है। प्रश्नकाल में CM विष्णुदेव साय, मंत्री टंकराम वर्मा और केदार कश्यप अपने-अपने विभागों से संबंधित सवालों का जवाब देंगे। अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, उमेश पटेल जैसे नेता सवाल करेंगे। वहीं विधायकगण 75 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। CM साय, डिप्टी सीएम अरुण साव विभिन्न पत्रों को सदन पटल पर रखेंगे।

इसके अलावा शासकीय विधि विषयक कार्य में CM साय, मंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, लखन देवांगन, केदार कश्यप करेंगे चर्चा। 9 शासकीय विधि विषयक प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सदन में आज 4 अशासकीय संकल्प लाए जाएंगे। ये अशासकीय संकल्प विधायक अजय चंद्राकर, रिकेश सेन, धर्मजीत सिंह लाएंगे।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *