मनेन्द्रगढ़ -भरतपुर-चिरमिरी : 16 मार्च 2025 (जी.भूषण राव )
पनिका समाज द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने समाज के सम्मानितजनों के साथ होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में नगाड़ों की गूंज और फाग गीतों की मधुर ध्वनि से माहौल उल्लासमय हो गया। पारंपरिक होली गीतों और रंगों के इस संगम ने सभी के मन को आनंदित कर दिया। इस हर्षोल्लास भरे आयोजन में उपस्थित जनसमुदाय ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दीं और समाज में आपसी सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया।
समारोह के अंत में श्याम बिहारी जायसवाल जी ने समाज के उत्थान और एकता पर बल देते हुए सभी को होली पर्व की पुनः शुभकामनाएँ दीं।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509