कांकेर में बोर्ड परीक्षाएं जारी, कलेक्टर ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण…

कांकेर: 12 मार्च 2025 (रिपोर्ट स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

कांकेर जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से जारी हैं, जिसमें 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बुधवार को कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र में बिजली और पेयजल की उचित व्यवस्था पाई गई। कक्षा 10वीं के व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा हो रही थी, जिसमें रिटेल विषय में 20 और ब्यूटी एंड वेलनेस विषय में 26 परीक्षार्थी उपस्थित थे।

डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर ने जानकारी दी कि जिले में कुल 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कक्षा 10वीं में 11,728 और कक्षा 12वीं में 8,809 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी।

कलेक्टर ने परीक्षार्थियों की एकाग्रता बनाए रखने के लिए जिले में बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक लगा दी है। छत्तीसगढ़ कोलाहल प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-4 और 6 के तहत लाउडस्पीकर, तीव्र संगीत और हॉर्न बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल भी उपस्थित रहे।

ख़बरें और भी www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *