रायपुर : 30 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
लाइफ इंश्योरेंस आफ इंडिया के मंडल कार्यालय ,पंडरी ,द्वारा (स्वच्छता पखवाड़ा )मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें श्री बालाजी विद्या मंदिर ,सेक्टर 2, देवेंद्र नगर ,रायपुर, के प्राइमरी विभाग के बच्चों ने भाग लिया जिसमें डी. ईश्वर राव ने प्रथम, पी चंदू ने द्वितीय, जी. कृतिका ने तृतीय स्थान, लुबेनिया एवं पलाक्षी सिन्हा ने क्रमशःसांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । पुरस्कार स्वरूप छात्रों को ट्रॉफी एवं उपहार दिए गए ।

इस अवसर पर लाइफ इंश्योरेंस ऑफ इंडिया ,डिविजनल कार्यालय ,पंडरी, के प्रशासनिक अधिकारियों में सर्वश्री राहुल शिष्टी, संतोष सहारे , दीपक जेम्स, आंध्रा एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष जी .स्वामी, शाला की प्राचार्या डॉ, फ्रेनी जय प्रकाश, प्राथमिक कक्षा की विभागाध्यक्ष श्रीमती नागवर लक्ष्मी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे ।
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ