शराब के नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार से बनियाटोली के रायगढ़ टेलर की दुकान के सीढ़ी में मारी टक्कर बड़ा हादसा टला कार में तीन लोग सवार थे पुलिस मौके पर पहुंची

आनन्द कुमार गुप्ता स्वतंत्रत छत्तीसगढ़ जशपुर

शराब के नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार से बनियाटोली के रायगढ़ टेलर की दुकान के सीढ़ी में मारी टक्कर बड़ा हादसा टला

सोमवार की रात लगभग 9 बजे लाल रंग की फोर्ड कंपनी की कार CG 10 NA 1073 जिसमें तीन व्यक्ति शराब के नशे में भूत होकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए महाराजा चौक तरफ से आ कर बनिया टोली में स्थित रायगढ़ टेलर के दुकान के सीढ़ी में मारी जोरदार टक्कर जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान की फर्श टूट गई है अच्छी बात ये है कि दुकान बंद था खुला रहने से भीड़ लगा रहता है इस घटना में बहुत बड़ा हादसा टला है बनिया टोली बहुत बड़ी बस्ती है शाम होते ही बच्चे घरों से बाहर घूमने निकलते हैं कार की रफ्तार इतनी तेज थी अगर वह बस्ती में घुस जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था कार सवार तीनों लोग को चोट आई है । तीनों इतनी शराब पी रखे थे कि उन्हें होश नहीं थी तत्काल मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेज कर उपचार करा रही है वही कार को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई चालू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *