जिंदल पॉवर ने फिर बाज़ी मारी , कुल 15 कम्पनी जमा किये थे बोली |

नयी दिल्ली : 02 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के जिले में स्थित संयुक्त कोल ब्लाक को 30.75 प्रतिशत राजस्व हिस्से के आधार पर जिंदल पावर लिमिटेड ने बाज़ी मारी है | छत्तीसगढ़ स्थित गारे पेलमा सेक्टर की ई-नीलामी 28 फरवरी को हुई थी | इस ब्लाक के लिए कुल 15 कंपनियों ने बोली जमा की थी | छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के तमनार तहसील क्षेत्र में स्थित गारे पेलमा 5/2,5/3 कोल ब्लाक में लगभग कुल 247 MT कोयला भंडारित था | चूँकि इसके पहले भी आबंटित कम्पनी जिंदल पॉवर लिमिटेड ही था ,जो लगभग 60 MT कोयला उत्खनन कर चूका है | वर्तमान में इस ब्लाक में 187 MT कोयला रिजर्व है |