रायगढ़ में 3 अलग-अलग जगह हुआ रावण दहन,जमकर की आतिशबाजी, विजय जुलूस भी निकाला गया;हजारों की संख्या में पहुंचे लोग…

रायगढ़ : 13 अक्टूबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तीन अलग-अलग जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें इस बार तीनों ही जगह पर रात साढ़े नौ बजे के बाद रावण दहन किया गया। सबसे पहले नटवर हाई स्कूल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम शुरू हुआ। जहां वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी शामिल हुए।

जहां उन्होंने मैदान में उपस्थित लोगों के सामने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि त्रेता युग में भगवान राम को 14 साल के वनवास में रहना पड़ा। वहीं कलयुग में 500 साल से अधिक समय तक टेंट में रहना पड़ा। उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व को लेकर सभी को बधाई दी। जिसके बाद 47 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन रिमोट से किया गया। इस दौरान समिति द्वारा जमकर अतिशबाजी भी की गई।

कम्पयुटराईज्ड आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में चक्रधर नगर कला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा इस बार 48 फीट का रावण का पुतला बनवाया गया था। नटवर स्कूल मैदान के बाद मिनी स्टेडियम में दूसरे रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम रखा गया। रात करीब सवा दस बजे कम्पयुटराईज्ड आतिशबाजी के साथ उन्होंने रावण के पुतले का दहन किया।

रामलीला मैदान से निकाला गया विजय जुलूस

रात करीब सात बजे विजय जुलूस रामलीला मैदान से निकाली गई। यह जुलूस सत्तीगुड़ी चौक से होते हुए सिविल लाइन रोड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैक, सुभाष चौक से होते हुए गौरीशंकर मंदिर रोड से हटरी चौक, हंडी चौक होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची।

जहां रामलीला के मंच पर कलाकारों द्वारा पहले राम रावण युद्ध हुआ और उसके बाद मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के द्वारा 50 फीट उंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।

250 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहे

शहर में होने वाले रावण दहन के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से तैयारी की गई थी। ऐसे में शनिवार की शाम से पुलिस के जवान शहर के हरेक चौक चौराहें पर तैनात थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2 एएसपी, 6 डीएसपी, 6 टीआई सहित 250 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगी थी।

इसके अलावा 6 पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी शहर के चार थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। साथ ही साइबर सेल की टीम भी लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करते हुए पेट्रोलिंग कर रही थी।

हजारों की संख्या में लोग पहुंचे

शहर में रावण दहन कार्यक्रम के तीनों जगह पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। शहरी के क्षेत्र के अलावा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों व ओड़िसा राज्य से भी लोग यहां रावण दहन देखने परिवार सहित पहुंचे थे। ऐसे में शहर के सभी मुख्य मार्ग कई बार जाम की स्थिति बनी रही, तो जिन रास्तों से विजय जुलूस गुजर रहा था, उस मार्ग को अन्य चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंध कर दिया जा रहा था।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG