रायपुर : 06 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
रायपुर में 22 मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 14 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग सुबह काम करने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप रायपुर पासिंग नंबर की है। ड्राइवर प्रेमलाल गेंदले चला रहा था। सभी 22 मजदूर रविवार सुबह 10 बजे के करीब अलग-अलग अभनपुर क्षेत्र के खोला और पोंड गांव से नवा रायपुर काम करने के लिए जा रहे थे।
पिकअप पलटने से मची चीख-पुकार
इस दौरान तेज रफ्तार चलते हुए पिकअप थनौद गांव के पास पहुंची थी, तभी वह सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटते ही मजदूरों के बीच चीख पुकार मच गई। इस दौरान कुछ मजदूर पिकअप के नीचे दब गए तो वहीं कुछ सड़क पर दूर फेंका गए।
एक व्यक्ति की मौत
सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद मेडिकल टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में पोंड गांव के रहने वाले तोम लाल साहू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तोम पिकअप ने नीचे दब गया था, जिसे अन्दरूनी हिस्से में चोंटे आई थी। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
घायलों की जानकारी
1.नरेंद्र कुमार बघेल पिता पुनीत राम बघेल (42) ग्राम खोला थाना अभनपुर 2. चंद्रवती पति संतोष तारक (50) ग्राम खोला थाना अभनपुर 3. जमुना सोनवानी पति मोतीलाल (40) ग्राम खोला 4. तुलसी बाई पति कपिल (35) ग्राम खोला 5. रेखा पति मुकेश ढीढी (25) ग्राम खोला 6. चित्ररेखा पति राकेश कुमार ढिढ़ी (26) ग्राम खोला 7. सविता टंडन पति नंद कुमार टंडन (40) ग्राम खोला 8. प्रियांशु बघेल पिता नरेंद्र बघेल (18) ग्राम खोला 9. सोनार कौशिक पिता खूबचंद (50) ग्राम खोला 10. हितेश कुर्रे पिता शंकर लाल कुर्रे (32) ग्राम खोला 11. रुक्मणी तारक पति मुक्ती तारक (47) ग्राम खोला 12. रुक्मिणी बाई पति चेतराम सोनवानी (36) ग्राम खोला 13. पूर्णिमा बघेल पति नरेंद्र बघेल (36) ग्राम खोला 14. मनोज पाल पिता गांव गौरव पाल (36) ग्राम पोंड थाना गोबरा नावापारा
ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |