महाराष्ट्र मंडल द्वारा आयोजित अन्ताक्षरी स्पर्धा में सप्तसुर प्रथम और झंकार ग्रुप द्वितीय स्थान पर विजयी बने …

रायपुर : 13 अगस्त 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

महाराष्ट्र मंडल के द्वारा दो दिवसीय अन्ताक्षरी स्पर्धा एवं एकल गायन स्पर्धा का आयोजन चौबे कालोनी स्थित संत ज्ञानेश्वर सभा भवन में किया गया | शनिवार 10 अगस्त 2024 को अन्ताक्षरी स्पर्धा का आगाज हुवा | वही एकल गायन स्पर्धा का सुमधुर आगाज रविवार 11 अगस्त 2024 को हुवा | स्पर्धा के निर्णायक श्री विनोद शेष ,श्री दीपक व्यास, और श्रीमति शशि खिरैय्या रहे |

स्पायोजित स्पर्धा के पहले दिन दो राउंड में 10 टीमों ने हिस्सा लिया ,जिनमे झंकार बीट्स और गीत गाता चल की टीम विजेता बनी | जबकि मैत्री ग्रुप, ताल तरंग ग्रुप, आया सावन झूम के ग्रुप एवं सरस्वती ग्रुप शामिल हुवे थे | दुसरे राउंड में शिवाय ग्रुप ,गीत गाता चल ,हमसे है ज़माना , सुर संतृप्ति और गुंजन ग्रुप की बीच हुवा | वही दुसरे दिन भी तेलुगु स्टार ग्रुप, मल्हार ग्रुप , सप्तसुर ग्रुप ,खेल खेल में ग्रुप ने भाग लिया |

आपको बता दें कि इस नगर स्तरीय अन्ताक्षरी स्पर्धा एवं एकल गायन स्पर्धा का आयोजन महाराष्ट्र मंडल की खेल समिति एवं सन एंड सन ज्वेलर्स के संयुक्त सहयोग से किया गया था | अंताक्षरी स्पर्धा के साथ -साथ एकल गायन स्पर्धा के आयोजन में कुल 32 प्रतिभागी भाग लिए थे ,जिनमे दुसरे दिन रविवार को अन्ताक्षरी के एक एक राउंड के बाद क्रमशा; महिला और पुरुष के 7-7 प्रतिभागियों ने नए पुराने फ़िल्मी गीतों की लयबद्ध प्रस्तुतियां दी |

इस प्रकार अन्ताक्षरी स्पर्धा में सप्तसुर ग्रुप प्रथम , झंकार ग्रुप द्वितीय एवं गीत गाता चल ग्रुप तृतीय विजेता रही | वही एकल गायन स्पर्धा में पुरुष वर्ग में आंध्रा समाज के जी.भूषण राव प्रथम एवं सुधीर ठाकुर द्वितीय विजेता रहे एवं महिला वर्ग में श्रेया मातुरकर प्रथम एवं शिवानी सेनानी द्वितीय विजेता रहीं |

इस प्रकार इस दौरान पूरा हाल दर्शकों से भरा रहा | आयोजन में भाग लिए विजेताओं को गोल्ड,सिल्वर एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया | इस दौरान महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष श्री अजय काले एवं सन एंड सन ज्वेलर्स के श्याम सोनी जी मौजूद रहे | कार्यक्रम शानदार रहा |

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q