5 साल में 259 को 55 करोड़ में बांटी 195 एकड़ जमीन, आरंग में डहरिया को 31 लाख में दी 15000 वर्गफीट भूमि…

रायपुर:20 जुलाई 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

बीते पांच साल में 259 लोगों को 195 एकड़ सरकारी जमीन महज 55 करोड़ रुपए में सरकार की ओर से दी गई है। जमीन के इस बंदरबांट में पूर्व मंत्री शिव डहरिया को भी आरंग में 15 हजार वर्ग फीट जमीन 31 लाख रुपए में दी गई। वहीं राजनांदगांव के कांग्रेस जिला अध्यक्ष को 16,570 फीट जमीन 21 लाख और जशपुर में कांग्रेस कार्यालय के नाम 10 हजार वर्ग फीट जमीन 24.75 लाख रुपए में दे दी गई। सबसे अधिक राजनांदगांव में 54, जशपुर में 29, रायगढ़ में 26 और दुर्ग में 22 लोगों को सरकारी जमीन दी गई है। इसमें अपनों के अलावा कांग्रेस कमेटी, समाज और सरकारी विभागों के कार्यालय के लिए जमीन बांटी गईं। 3248 द्वारा अतिक्रमित 270 एकड़ 292 करोड़ में हमेशा के लिए दे दी गई। इसमें कई पॉश इलाके में थीं।

पिछली सरकार के जमीन से जुड़े नियमों के बदलाव को लेकर राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जो जमीन फ्री होल्ड की जा चुकी है, अब उनका कुछ नहीं होगा। उस जमीन पर उन्हीं का स्वामित्व रहेगा। प्रक्रियाधीन को अब अतिक्रमित माना जाएगा। नए नियम बनने तक अतिक्रमित जमीनों और रियायती पट्टों को फ्री होल्ड नहीं किया जाएगा।

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q