बीमा कर्मियों का 51वां वार्षिक अधिवेशन आज समाप्त |एल .आई.सी .में बीमा धारकों की संपत्ति सुरक्षित – धर्मराज महापात्र

भिलाई : 27 फरवरी 2023

रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन का 51 वां वार्षिक अधिवेशन जो 25 फरवरी से इस्पात नगरी भिलाई मे आरंभ हो होकर आज समाप्त हुवा l

अधिवेशन का आगाज पूरे रायपुर मंडल से पहुंचे सैकड़ों बीमाकर्मियो की रंग बिरंगी भव्य रैली के साथ हुआ l अधिवेशन स्थल छत्तिसगढी अग्रवाल समाज भवन से निकली इस रैली मे बडी संख्या मे महिला साथी भी शामिल थे l बीमा उद्योग के निजीकरण, महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता व संविधान पर जारी हमलों के खिलाफ निकली इस रैली का भिलाई की मेहनतकश जनता का जगह जगह पर समर्थन प्राप्त हुआ l

रैली के बाद संपन्न खुला सत्र के मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता प्रख्यात अधिवक्ता, लेखक एवं विचारक कनक तिवारी ने कहा कि आम जनता ही इस देश की वास्तविक मालिक है और आम नागरिको को सरकार का विरोध करने का अधिकार है l आज का भारत स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों का भारत नही है l देश के शहीदों ने न्याय व समानता पर आधारित समरसता पूर्ण समाज के निर्माण की कल्पना की थी l तमाम असहमतियों के बावजूद नेहरू सरकार ने एक धर्म निरपेक्ष भारत तथा सार्वजनिक उद्योगों की प्रधानता पर आधारित मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास किया था l लेकिन आज मोदी सरकार अंधाधुंध निजीकरण, सांप्रदायिक हथकंडों व कार्पोरेट घरानों को खुली छूट देकर देश को बर्बादी की ओर धकेल रही है l

अधिवेशन के विशेष अतिथि सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव का धर्मराज महापात्र ने आम जनता को आश्वस्त किया कि एल आई सी में पालिसी धारकों का पैसा पूर्णत: सुरक्षित है l बीमाकर्मियों का आंदोलन आम जनता एवं पालिसी धारकों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है l एल आई सी शेयर बाजार मे दीर्घ कालिक निवेश करती है इसलिए बाजार के तात्कालिक उतार चढ़ाव उसके लिये चिंताजनक नही है l उन्होंने एल आई सी सहित समस्त सार्वजनिक उद्योगों के निजीकरण के खिलाफ जारी संघर्षो को मजबूत बनाने का आव्हान किया l इसके पूर्व स्वागत समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जाकिर हुसैन ने अधिवेशन की सफलता की कामना की l आयोजक शाखा इकाई की ओर से जनगीत तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये एवं अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया l अधिवेशन को सीटू नेता एस पी डे एवं एक्टू नेता बृजेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए देश की आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय एकता, सार्वजनिक संस्थानों, संविधान व लोकतंत्र को बचाने व्यापक आंदोलन छेड़ने का आव्हान किया l इस सत्र की कार्यवाही का संचालन अनिल शशिधरन ने किया l सत्र की अध्यक्षता काम अलेक्जेंडर तिर्की ने की तथा धन्यवाद प्रस्ताव काम सुरेंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया l इसके पश्चात अधिवेशन का प्रतिनिधि सत्र आरंभ हो गया है l 25 से 27 फरवरी तक चलनेवाले इस त्रिदिवसीय वार्षिक अधिवेशन के दौरान रायपुर मंडल मे बीमा कर्मियों के संगठन व आंदोलन को सशक्त बनाने हेतु चर्चा जारी है तथा नई कार्यनीति तय की गयी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *