बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर पोलियों मुक्त भारत अभियान शुरू …

गरियाबंद:  जिले में कल रविवार को पोलियो अभियान चलाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी का पोलियो ड्राफ की दवा पिलाया गया ।  कुम्हारपारा स्कूल में पालिका सभापति वंशगोपाल सिन्हा ने बच्चों को पोलियों की दवा पिला कर पोलियों मुक्त भारत अभियान की शुरुआत किया 2 बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार के नारे के साथ बच्चों को पोलियो ड्राफ पिलाया गया । वंशगोपाल ने कहा 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं ।

भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन गरियाबंद जिला  में 03 से 05 मार्च तक किया जाना है। शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की 02 बूंद खुराक पिलाया जाना है। जिले में 90 हजार 982 बच्चों को पल्स पोलियो की 2 बूंद खुराक पिलाया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 830 पोलियो बूथ चिन्हांकित है। इस अभियान के तहत राजिम कुंभ कल्प मेला स्थल में भी पोलियो बूथ बनाकर  0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाया गया । वहीं छूटे बच्चों को 4 और 5 मार्च को समस्त बूथ, मेला, बाजार, इंर्ट भट्ठे, पहुंचविहीन क्षेत्रों एवं घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।

सीएमएचओ डॉ केसी उरांव ने बताया कि प्रथम दिवस 830 बूथ पर पल्स पोलियो की खुराक  दिया गया । जिनमें 3 हजार सदस्यों की ड्यूटी लगायी गई है। द्वितीय दिवस 04 मार्च को घर-घर भ्रमण कर छुटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी। जिनमें 2 हजार सदस्यों की ड्यूटी लगायी है। तृतीय दिवस 05 मार्च को पहुंचविहीन क्षेत्रों में हुए बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी। जिसमें सौ सदस्यों की ड्यूटी लगायी है। भ्रमण एवं दूरस्थ आबादी वाले क्षेत्र हेतु आवश्यक मोबाईल टीम बनाया गया है। जिला स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पल्स पोलियो अभियान के मॉनिटर हेतु, डॉ केसी. उरांव के निर्देशन में जिला के समस्त बूथ पर मॉनिटर किया जायेगा।

ख़बरें और भी …