रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षक मार्शल आर्ट का दिया जा रहा प्रशिक्षण…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

मनीष साहू:भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर। शासकीय महर्षि वाल्मीकि महाविद्यालय के छात्रों व पी एम टी बालक छात्रावास के छात्रों को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षक मार्शल आर्ट कांकेर कराटे एसोसिएशन प्रशिक्षक हरीशचंद्र नरेटी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है व विभिन्न शालाओ में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाना है |

आत्मरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है अपर पंच मिडिल पंच लोवर पंच व पंच को रोकने के लिए ब्लॉक और गर्दन चौक किडनी चौक कंट पंच हेयर पंच आट्स पंच एल्बो पंच टाईगर पंच किक पंच निक किक व पीटी व्याम योगा आदि बताया जा रहा है इसमें बढ़ चढ़कर छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है इसके माध्यम से छात्र स्वयं की रक्षा कर सकते हैं छात्रों को कराटे व पीटी व्यायाम प्रतिदिन करना चाहिए इससे शरीर स्वास्थ व फिट रहता है व शरीर का मानसिक विकास होता है कराटे हमें विभिन्न परिस्थितियों में अपने आत्म रक्षा की मदद करता है नवीन बालक छात्रावास के अधीक्षक कामदेव टेकाम अध्यक्ष नरपत नरेटी के अनुमति से छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।