दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा सीएसईबी…

परमजीत सलूजा : रायपुर

रायपुर : बरसात का मौसम आते ही छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की पोल खुलने लगती है। परंतु सी एस ई बी हमेशा बिंदास हादसों को आमंत्रित करता रहता है।

असपको बता दें कि रायपुर शहर के महावीर नगर इलाके में सलुजा किराया भंडार के सामने इलेक्ट्रिक तारों को लपेटता हुवा गिलोय का बेल बढ़ता जा रहा है। जबकि ठीक बेल से लगे कुछ ऐसे वृक्ष हैं, जिनके पत्ते आये दिन महिला वर्ग पूजा पाठ के लिए उपयोग में लेता रहता है।

इसके अलावा कई स्कूल की बसें बच्चों को लेकर इस बेल से टकराकर गुजरती रहती हैं। जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना घटी सकती हैं। परंतु सी इस ई बी को कई बार खबर करने के बावजूद सुध नही ले रहा है।

इस बात को लेकर कई बार बिजली विभाग में चर्चा हो चुकी है। परंतु बिजली विभाग का अमला कभी इस ओर ध्यान नही देता है। विभाग के आला अफसर भी निश्चिन्त हैं। अब यही कहा जा सकता है कि कुछ हादसा होगा तभी कुछ हो पायेगा।