मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना किसानों के लिए लाभकारी – डीएफओ…

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

नारायणपुर जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

नारायणपुर -मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की वनमंडलाधिकारी स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वनमंडल कार्यालय नारायणपुर के प्रांगण में किया गया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के प्रत्येक कलस्टर से 10 -10 हितग्राही, प्रेरक ,किसान , कलस्टर प्रभारी सहित वन मंडल के कर्मचारी उपस्थित हुए।

कार्यशाला में मानेंद्र सिदार एसडीओ लघु वनोपज, विजयंत तिवारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सोनपुर ,राजेश कुमार साहू वनपरिक्षेत्र अधिकारी धौड़ाई ,नुरेंद्र कुमार साहू वनपरिक्षेत्र अधिकारी बेनूर द्वारा समस्त हितग्राहियों, प्रेरकों एवं किसानों को मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के बारे में तकनीकी रूप से विस्तृत जानकारी दी। वन मंडलाधिकारी नारायणपुर संदीप बलगा ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का पौंधा रोपण के संबंध में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना किसानों की निजी भूमि पर वृक्षारोपण कर आय बढ़ाने के साथ ही जलवायु संरक्षण एवं पर्यावरण को संतुलित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत अभी तक नारायणपुर जिले के कुल 310 हितग्राहियों द्वारा अपने निजी भूमि 722.095 एकड़ में 6,34,502 पौधों का रोपण करने हेतु सहमति पत्र प्रदान किया हैं। उनके निजी भूमि में सागौन टिश्यू कल्चर 4700, चंदन 684 तथा क्लोनल नीलगिरी 629118 पौधों का रोपण किया जाना है। वन मंडलाधिकारी ने पौधारोपण के समय की जाने वाली सावधानियों के साथ ही हितग्राहियों को होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। इस कार्यशाला में बहुत से ऐसे किसान भी उपस्थित थे जो अपनी निजी भूमि में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत पौधों का रोपण करवाना चाहते हैं उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही अपने क्षेत्र के वन परीक्षेत्र अधिकारी के पास अपना सहमति पत्र जमा करें ताकि उनके खेतों में भी इस योजना को लागू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की जा सके। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना को लेकर कार्य योजना में उपस्थित किसानों में उत्साह देखा गया। कार्यशाला का संचालन राजू सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन गुरवेंन्र्द सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंद्र कुमार यादव वनपरिक्षेत्र अधिकारी नारायणपुर, जागेश्वर गंधर्व वनपरिक्षेत्र अधिकारी छोटेडोंगर, सुकलू राम उसेंडी वनपरिक्षेत्र अधिकारी पूर्व सोनपुर सहित वन कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।