शहीद सालिक राम की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण….

मनीष साहू : भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपु: 06 मई 2023 : डीआरजी के मेजर सालिक मरकाम नक्सलियों से लोहा लेते हुए थे वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण उनके गृह ग्राम चवेला में किया गया। प्रतिमा का निर्माण शहीद के परिजनों ने कराया। इस दौरान प्रतिमा स्थल पर सालिक अमर रहे के नारे गूंजते रहे। शहीद की पत्नी एवं परिवार रो रहे थे इस दौरान मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। शहीद के माता बुधिया बाई मरकाम पत्नी यशोदा मरकाम, टार्जन मरकाम-भिवेश मरकाम (पुत्र) अखलूराम -कामिनबाई बड़े भैया-भाभी चेमनलाल-खिलेश्वरी, दिलेश्वरी भतीजा-भतीजी एवं समस्त ग्रामवासी शहीद को श्रद्धांजलि दी। नारायणपुर जिले के बॉर्डर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच 4 मई 2022 को हुई मुठभेड़ में जवान सालिक मरकाम शहीद हो गया था। शहीद जवान भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम चवेला निवासी था। बता दें कि परिवार व स्थानीय लोगों की पहल पर शहीद सालिक मरकाम की एक प्रतिमा उनके पैतृक आवास के समीप ही स्थापित की गई है। इस दौरान स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मौजूद लोगों ने कहा शहीद सालिक मरकाम अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए देश के लिए शहादत दे दी है। उनके बलिदान को कभी नहीं भुला सकता। प्रशासन की ओर से मौजूद एडिश्नल एसपी रत्ना सिंह ने कहा कि शहीद के परिवार को चिंतित होने की जरूरत नहीं है, कभी भी जरूरत पड़ने पर वह मुझे अपने साथ पाएंगे। उनके साथ एसडीओपी प्रशान्त पैकरा, थाना प्रभारी तेज वर्मा भी मौजूद रहे।