कंसादान महाउदीम बूढ़ादेव प्रदेश रथ का रायगढ़ में हुवा स्वागत

बी.आर.कुर्रे -खरसिया

छत्तीसगढ़ के खरसिया में 25 फरवरी को बूढ़ादेव रथ निकाला गया , जो हर गली चौराहा शहर होते हुवे पूरे गांव से बूढ़ादेव निर्माण के लिए कांसा का बर्तन एकत्रित किया जा रहा है। वही प्रदेश भर में प्रदेश स्तरीय बूढ़ादेव रथ भी 15 मार्च को रायपुर के बूढा तालाब से निकाला गया, जो रायपुर ,पाटन, दुर्ग भिलाई,धमतरी,राजनांदगांव,काँकेर, बस्तर, भानुप्रतापपुर, नारायणपुर, महासमुंद होते हुवे रायगढ़ जिला में रथ का आगमन हुवा, जहाँ रायगढ़ जिले के सेनानी व पदाधिकारियों द्वारा छातामुड़ा चौक में आतिशबाजी व फूल माला के साथ स्वागत किया गया। बूढ़ादेव प्रदेश रथ को मौहापाली से पूजा अर्चना और कनसा दान करते हुवे खरसिया शहर में भर्मण करते हुए रथ को आगे बढाया जा रहा है | प्रदेश बूढ़ादेव रथ यात्रा के संचालन कर्ता मोनी कठोत्रे (रायपुर ) ,जागेश भारद्वाज (रायपुर) राजेन्द्र जगत (रायपुर) व पूरे टीम के साथ पूरे प्रदेश भर में दौरा किया जा रहा है।

वही रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लाक के सूरज पटेल, नारायण राठिया,सनत चन्द्रा, अरुण सारथी,हरिओम जयसवाल,बद्रीप्रसाद राठिया,नरेंद्र पटेल और पदाधिकारी व सेनानी शामिल थे।