प्रवीण निशी – मनेन्द्रगढ़
मनेन्द्रगढ़: 03 अप्रैल 2023 छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर परिविक्षा अवधि के बाद भी शासकीयकरण नहीं होने के कारण एम.सी.बी. जिले के सभी पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक 16 मार्च से अनिश्चित हड़ताल पर हैं | वही छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सचिव द्वारा हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों को 24 घंटे के अंदर काम में लौटने संबंध में आदेश जारी किया गया था |

जिस का विरोध करते हुए आज पंचायत सचीवों ने हड़ताल वापसी आदेश की छाया प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की सचिवों ने मांगे पूरी नहीं होने के तक काम पर वापसी नहीं लौटने की बात कही जिसके चलते जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में ताला लग गया है पंचायतों का कामकाज बंद हो गए हैं पंचायत सचिव का हड़ताल लगातार जारी है जिसका असर देखने को मिल रहा है । मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत का आदेश प्रस्तुत |
