नागपुर : 30 मार्च 2025 (टीम )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह नागपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय स्थित स्मृति मंदिर पहुंचे, जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उनका अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि दी। इसके बाद वह डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की दीक्षाभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, वह सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद निर्माण सुविधा का दौरा करेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्र में नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त होगा।
प्रधानमंत्री का यह दौरा नागपुर और महाराष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे न केवल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509