मुंगेली पुलिस की सतर्कता से 7 साल बाद मिला बेटा, दिल्ली से सकुशल बरामद…

मुंगेली: 27 मार्च 2025 (Sc टीम)

पुलिस की सतर्कता और निरंतर प्रयासों का नतीजा यह रहा कि एक परिवार को 7 साल बाद उनका बेटा वापस मिल गया। मुंगेली पुलिस ने 2019 में लापता हुए नाबालिग को दिल्ली से बरामद किया है। बेटे की सकुशल वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं पुलिस की इस सफलता की सराहना की जा रही है।

2019 में हुआ था लापता:
पीथमपुर निवासी हेमा बाई पात्रे ने जून 2019 में अपने 14 वर्षीय बेटे के लापता होने की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बेटा बिना कुछ बताए घर से चला गया था। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

पुलिस की लगातार कोशिश रंग लाई:
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरजाशंकर यादव के नेतृत्व में टीम ने लगातार युवक की तलाश जारी रखी। मार्च 2025 में, करीब 7 साल बाद, पुलिस को युवक के दिल्ली में होने की सूचना मिली। इसके बाद मुंगेली पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से युवक को सकुशल बरामद किया।

परिवार को सौंपा गया बेटा:
अब 21 वर्ष का हो चुका युवक पूरी तरह सुरक्षित है और उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में पेश किया गया, जहां बयान दर्ज कराने के बाद युवक को परिवार को सौंप दिया गया।

खुशियों से झूम उठा परिवार:
बेटे को इतने सालों बाद वापस पाकर मां और परिवार के चेहरे खुशी से खिल उठे। परिजनों ने मुंगेली पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी तत्परता की सराहना की।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *