HDFC बैंक देवेंद्र नगर शाखा में धोखाधड़ी का मामला, 82.83 लाख रुपये का गबन…

रायपुर: 20 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

राजधानी के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में संचालित एच.डी.एफ.सी. बैंक की देवेंद्र नगर शाखा में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के पूर्व आपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन ने 2020 से 2023 के बीच 6 खाताधारकों के बिना सूचना दिन चेक के माध्यम से कुल 82.83 लाख रुपये का हेरफेर किया।

घटना का विवरण:
नितिन देवांगन ने चेक बुक जारी कराने की रिक्वेस्ट स्वयं करवाकर, ग्राहकों के खातों से बैंक चेक का कूटरचित उपयोग करते हुए राशि को अपने अलग खाते में स्थानांतरित किया। बैंक के सिस्टम में चेक बुक से संबंधित कोई भी एंट्री जानबूझ कर दर्ज नहीं की गई। इस धोखाधड़ी में शिव कुमार अग्रवाल सहित अन्य 5 खाताधारकों के खातों से लेन-देन किया गया।

बैंक की कार्रवाई:
ग्राहकों द्वारा बैंक में शिकायत दर्ज कराने और बाद में ऑडिट जांच के पश्चात, नितिन देवांगन को दोषी ठहराया गया और तत्काल निलंबित कर दिया गया। राशि वापस करने के आदेश पर आरोपी ने 78.85 लाख रुपये तो वापस कर दिए, जबकि 3.98 लाख रुपये अभी भी बकाया हैं।

पुलिस की कार्रवाई:
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना देवेंद्र नगर में एफआईआर दर्ज की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पतासाजी करते हुए आरोपी को जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नितिन देवांगन, पुत्र जीवन दास देवांगन, 38 वर्ष के हैं और वे 81 भगत सिंह गली, पथरागुड़ा, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) के निवासी हैं।
अब बैंक में नए ब्रांच मैनेजर रविस साह 2024 से कार्यभार संभाल रहे हैं। मामले की जांच जारी है तथा बैंक और संबंधित एजेंसियों द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले में धोखाधड़ी के तरीके और उसके परिणामों को लेकर ग्राहकों तथा वित्तीय संस्थानों में चिंता का माहौल है। मामले की पूरी जांच चल रही है और आरोपी से जुड़ी अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी जारी हैं।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *