तीन करोड़ के साइबर फ्रॉड में पुलिस ने 19 आरोपियों को दबोचा…

बिलासपुर : 26 फरवरी 2025 (विनीत चौहान )

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की | पुलिस ने तीन करोड़ के साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया | इस फ्राड के गिरोह में शामिल बैंक कर्मचारी से लेकर सिम विक्रेता समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया |

दरअसल, मनी ट्रांसफर नेटवर्क के तहत “म्यूल अकाउंट” के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की | पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें बैंक कर्मचारी और फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले लोग भी शामिल हैं | पुलिस के मुताबिक इन बैंक खातों के जरिए करीब 3 करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन का खुलासा हुआ है, जिसमें से लगभग 97 लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं |

जाने कैसे करते रहे ठगी :साइबर ठग भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर उनके नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाते थे | ये ठग ऑनलाइन जॉब और इनाम का लालच, पार्ट-टाइम ऑनलाइन काम जैसे गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क आदि का लोगों को झांसा देते थे | क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए अपराधी फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए लोगों को लुभाते थे और उनके अकाउंट्स का इस्तेमाल मनी ट्रांसफर के लिए करते थे | फर्जी बैंक केवाईसी अपडेट, फोन कॉल और ई-मेल या मैसेज के जरिए लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक डिटेल्स चोरी कर लेते थे |

शिकायत के बाद बिलासपुर पुलिस ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | इस ऑपरेशन में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे | इस दौरान पुलिस की साइबर टीम ने संदिग्ध बैंक खातों की गहन जांच की और साइबर अपराध पोर्टल के माध्यम से कई फर्जी खातों की पहचान की |

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *