देश-विदेश : 20 जनवरी 2025 (फाइल रिपोर्ट )
इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों से चल रहे युद्ध पर विराम लग गया है। दोनों के बीच सीजफायर लागू हो गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर का ऐलान किया। गाजा में युद्धविराम के बाद हमास ने समझौते की शर्तों को मानते हुए पहले तीन बंधकों को रिहा कर दिया है। पहले रिहा की गई तीनों बंधक महिलाएं है। हमास ने इन तीनों महिलाओं को रेड क्रॉस को सौंपा है। अब उन्हें इजराइल ले जाया जा रहा है। वहीं बंधकों की रिहाई पर जो बाइडेन ने कहा कि इतने विनाश के बाद आज गाजा की बंदूकें शांत हो गई।
देखते रहिये ,www.swatantrachhattisgarh .com