झारखंड: 20 जनवरी 2025 (झारखंड डेस्क -राखी श्रीवास्तव )
झारखंड विधानसभा में अब तक नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं हो पाया है. जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगेगी | दिल्ली चुनाव (Delhi Election) के बाद BJP विधायक दल के नेता का चयन करने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी. नेता प्रतिपक्ष बनने के लिस्ट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) का नाम सबसे आगे है | उनके विधायक दल का नेता बनना लगभग तय माना जा रहा है | वहीं इस रेस में विधायक सीपी सिंह (C. P. Singh) का भी नाम चल रहा है | हालांकि रांची (Ranchi) विधायक सिंह से बाबू लाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष के दौड़ में आगे चल रहे |
देखते रहिये www.swatantrachhattisgarh.com