मुंबई : swatantrachhattisgarh.com
कल यानी 17 जनवरी को अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद रिलीज हो रही है | फिल्म की स्क्रीनिंग पर स्टार कास्ट समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की |

फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग 16 जनवरी की शाम रखी गई. इस इवेंट पर इसी फिल्म से डेब्यू कर रहे अमन देवगन और राशा थडानी खास अंदाज में नजर आए |
फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है | इसकी स्क्रीनिंग 16 जनवरी की शाम मुंबई में रखी गई जिसमें कई सितारे शामिल हुए |

फिल्म आजाद में अमन देवगन बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे जो इनकी डेब्यू फिल्म है. अमन अजय देवगन की बहन के बेटे हैं.

फिल्म आजाद में राशा थडानी बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं. 19 साल की राशा का इस फिल्म से बॉलीवुड करियर शुरू हो गया है और वो अपनी मां रवीना टंडन की तरफ बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

फिल्म आजाद में अमन देवगन और राशा थडानी की जोड़ी फैंस को कितनी पसंद आती है ये आने वाला समय बताएगा.

फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग पर तमन्ना भाटिया भी नजर आईं. उन्होंने वॉइट कलर की टीशर्ट पहनी है जिसके ऊपर ‘उई अम्मा’ लिखा है और ये गाना इसी फिल्म का आइटम नंबर है.

फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल के साथ पहुंची हैं.

फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस नीलम अपने पति समीर सोनी के साथ पहुंचीं. समीर भी बॉलीवुड एक्टर हैं.

स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आईं. ब्लैक ड्रेस में मौनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

फिल्म आजाद में डायना पेंटी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी. स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस ने पैपराजी को कुछ इस तरह से सोलो तस्वीर दी.

अजय देवगन भी फिल्म आजाद का हिस्सा हैं और स्क्रीनिंग पर वो अपने भांजे अमन देवगन के साथ कुछ इस तरह का पोज दिए |

फिल्म आजाद को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर ये सभी नजर आए |