गौरा-गौरी की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई…

राजनांदगांव: 03 नवम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

संस्कारधानी में छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप शहर के लखोली राहुल नगर में गौरा-गौरी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समिति द्वारा तीन दिनों तक भगवान शिव जी, माता पार्वती व लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना पश्चात बाजे-गाजे के साथ भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं मधुर पारंपरिक गीत गाकर ईशर गवरा और देवी देवताओं को सुमरते हुए चल नहीं थीं। कन्याएं अपने सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। पर्व को लेकर नवयुवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान पूर्व पार्षद गिरिजा संतोष निर्मलकर ने शोभायात्रा में शामिल होकर उपस्थित लोगों को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी। राजनांदगांव. लखोली में निकाली गई गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *