स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा,चार मेडिकल कालेज बनाने 1020 करोड़ के ई-टेंडर, दो साल में बनाएगी सीजीएमएससी…

रायपुर : 12 अक्टूबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

राज्य के चार नए मेडिकल कालेजों के भवन के लिए निविदा जारी कर दी गयी है। जांजगीर चांपा, कबीरधाम, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाड़ा के गीदम में मेडिकल कालेज बनेंगे। इनकी प्लानिंग, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और निर्माण कार्य के लिए 1020.60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 11 अक्टूबर से बिड डॉक्यूमेंट ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर है।

ई- टेंडर जारी होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा करना है, ताकि राज्य के युवाओं के साथ ही प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके। स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं।

राज्यपाल डेका से मिले सीएम साय

राज्यपाल रमेन डेका से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजभवन में शुक्रवार को मुलाकात की। दोनों के बीच वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई। सीएम ने उन्हें दिल्ली दौरे की जानकारी भी दी। इसके अलावा सीएम ने उन्हें नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं। डेका बंगाली समाज के दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल हुए।

डेका ने बंगाली समिति द्वारा कालीबाड़ी चौक में विराजित दुर्गा प्रतिमा का दर्शन किया और पूजा अर्चना की। इसके पश्चात वे टाटीबंध में बंगाली समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा के पूजा पंडाल गए। वहां पर पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी उनके साथ थीं। डेका से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा भी मिले।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *