बिलासपुर : 10 अक्टूबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय राजमिस्त्री 30 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके साथी मजदूर ने ग्रील पकड़कर अपनी जान बचाई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ऊंचाई में काम करते समय राजमिस्त्री और उसके साथी का पैर फिसल गया, जिसके चलते यह घटना हुई। हादसे में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वह बिना सुरक्षा के भवन निर्माण का काम कर रहा था।
अपने मामा के साथ काम करता था राजमिस्त्री
जूना बिलासपुर के कातियापारा संतोषी मंदिर के पास रहने वाले उत्तम केंवट (30) राजमिस्त्री का काम करता था। उसका मामा गणेश केंवट ठेका लेकर भवन बनाता है। उत्तम भी अपने मामा के साथ ही काम करता था। ठेकेदार गणेश ने करबला स्थित शांति लाज के पास रहने वाले भूपेंद्र साहू के मकान को बनाने का ठेका लिया है।
बुधवार को उत्तम अपने साथियों के साथ तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था। उसके साथ सुभाष यादव भी था। काम के दौरान मचान से उनका पैर फिसलने लगा, जिससे सुभाष और उत्तम गिरने लगे। इस दौरान सुभाष पास के ही ग्रील को पकड़कर लटक गया।
वहीं, कोई सहारा नहीं मिलने के कारण उत्तम करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा।
सिर में लगी चोट, मौके पर ही तोड़ दिया दम
बताया जा रहा है कि उत्तम गिरने से पहले बिजली के तार से टकराते हुए जमीन पर गिर गया, जिससे उसके सिर सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोंटे आई। जमीन पर गिरने के बाद वह बदहवास पड़ा रहा। उसके साथ काम कर रहे मजदूरों ने घटना की जानकारी त्काल ठेकेदार को दी।
साथ ही उत्तम को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के बाद राजमिस्त्री को मृत बताया गया।
ठेकेदार की लापरवाही आई सामने
सुभाष ने बताया कि वो तीसरी मंजिल पर राजमिस्त्री उत्तम के साथ काम कर रहा था। ऊंचाई पर काम के दौरान उनके पास सुरक्षा का कोई उपाय नहीं था। जिस मचान पर खड़े होकर काम कर रहे थे। उसी मचान में पैर फिसलने के कारण दोनों गिरने लगे।
इसी दौरान सुभाष के हाथ में ग्रील आ गया। इसके कारण उसकी जान बच गई। इधर उत्तम बिजली के तार से टकराते हुए सीधे जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने परिजन, लोगों की जुटी भीड़
इस हादसे की सूचना मिलते ही उत्तम के उत्तम के परिजन सिम्स पहुंच गए। वहीं, मोहल्लेवालों की भीड़ भी अस्पताल पहुंच गई। लोगों की भीड़ बढ़ते देख कोतवाली पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। आनन-फानन में पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद उसे परिजन को सौंप दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |