53 बटालियन ITBP की कुरुषनार स्थित सीओ बी में तैनात पदाधिकारियों के लिए तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़:

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर


53वीं वाहिनी itbp द्वारा सुश्री सोनम सरीन (Clinical Psychologist Unisef Distt Consultant, Mental & Social Support) एवं 53 वीं वाहिनी itbp के डॉक्टर हटकर सुमन (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के माध्यम से सीओ बी कुरुषनार में तैनात पदाधिकारियों के लिए “तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम” विषय पर आयोजित कार्यशाला का संचालन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आधुनिक समय की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जवानों द्वारा अपने घर, परिवार, समाज एवं नौकरी में बदलती जिम्मेदारी के साथ कैसे तालमेल बनाया जाए कि जवान मानसिक रुप से स्वस्थ्य वह मजबूत रह कर अपनी ड्यूटी को पूरी क्षमता के साथ कर सके। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विशेषज्ञों से दुर्गम एवं नक्सल ग्रस्त इलाके में तैनाती के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संबंधित कई प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका जवाब विशेषज्ञों द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से खुलकर दिया गया।


अमित भाटी कमांडेड 53 वीं बटालियन के कुशल मार्गदर्शन ने समय समय पर अबुझमाड के इलाके में तैनाती अपने पदाधिकारियों के लिए तनाव परामर्शदाता ओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार की तनाव प्रबंधन एवं मोटिवेशनल कक्षाओं का आयोजन कर जवानों का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ाया जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।