पुलिस अब इलेक्शन मोड पे, थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले निगरानी बदमाशों, गुंडे बदमाशों एवं चाकू बाजी करने वालों पर नज़र पैनी …

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ -रायपुर

धमतरी। धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा थानाक्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, माफी बदमाशों कि सूची तैयार करने के निर्देश दिये गए हैं। जिसमें 01 जनवरी 2023 से 24 अगस्त 2023 के स्थिति में सभी थानों में कुल 16 सामाजिक गुंडा एवं 04 निगरानी बदमाशों कि सूची तैयार कि गई है एवं दो जिला बदर के प्रकरण पेश किए गए। थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के उपर लगातार धमतरी पुलिस द्वारा नजर रखी जायेगी,गुंडे बदमाशों एवं चाकू बाजी करने वालों पर पुलिस की पैनी नज़र होगी । लगातार सभी थानों में ऐसे आदतन लोगों कि सूची तैयार कि जा रही है जिससे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें।

साथ ही सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों के बदमाशों तथा अड्डेबाजी करने वाले लोगों के विरुद्घ सघन कार्यवाही करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। साथ ही थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के विरुद्घ प्रतिबंधात्मक व माइनर एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों तथा व्यस्तम क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग किए जाने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।