राजधानी में पथ विक्रेता कानून 2014 हो लागू, हॉकर्स फेडरेशन ने की मांग…

रायपुर: 12 फरवरी 2023

रायपुर स्थित मायाराम सुरजन स्मृति लोकायन भवन में राजधानी पथ विक्रेताओं के अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत पथ विक्रेता कानून 2014 के क्रियान्वयन पर मंथन किया गया। नगर निगम प्रशासन द्वारा राजधानी में पथ विक्रेताओं को बगैर किसी प्रकार नोटिस दिए अमानवीय तरीके से ठेलो को जप्त करने की कार्रवाई की जाती है। जिससे ऐसे पथ विक्रेताओं की रोजीरोटी पर असर पड़ता है।

इस बैठक में नगर निगम द्वारा गैर कानूनी रूप से ठेले- पर्याप्त नोटिस देकर अमानवीय तरीके से गैर कानूनी रूप से ठेले खोमचे जप्त किए जाने की निंदा की गई और शासन से पथ विक्रेता कानून 2014 को प्राथमिकता के साथ शहरहित में तत्काल लागू करने की मांग की गई।इस कार्यक्रम के दौरान कोविड से प्रभावित पथ विक्रेता परिवार को उनके आजीविका संवर्धन हेतु निःशुल्क ठेला और डिजिटल वजन कांटा वितरण राष्ट्रीय हॉकर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ हॉकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गौतम बंद्योपाध्याय के उपस्थिति में एक्शन एंड एसोसिएशन, नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्यकर्ता सौरभ कुमार, पटना द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *