ग्राम पंचायत पालकी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर…

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

ग्राम पंचायत पालकी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजन किया गया | जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तराकुमार कश्यप अध्यक्ष विधिक सेवाएं प्राधिकरण कोण्डागांव सचिव श्रीमती अम्बा साह विधिक प्राधिकरण कोंडागांव सुश्री पुष्पलता मारखंडे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर के आदेशानुसार ग्राम पंचायत पालकी में विश्व आदिवासी के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर रैली निकाली गई व पॉम्पलेट वितरण किया गया।

शिविर में रीटेनर अधिवक्ता चंद्र प्रकाश कश्यप के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है ,इस संबंध में विस्तृत विधिक जानकारी दी गई। आदिवासियों के अधिकार उनके शरीर व संपत्ति के रक्षा के अधिकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम एवं सविधान में प्रदत्त अधिकार के संबंध में विधिक जानकारी दिया गया।
सालेहा परवीन पी.एल.वी थाना नारायणपुर के द्वारा आदिवासी के अधिकारों सरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना के संबंध मे विधिक सलाह व जानकारी दी गई। रूपाली बघेल पी एल वी थाना कोहकामेटा के द्वारा सालसा योजना जनचेतना व यूट्यूब प्रयास करुणा अभियान के संबंध में विधिक जानकारी दी गई। पी एल वी घासी राम नेताम प्रबंध कार्यालय के द्वारा स्थानीय भाषा गोंडी में उक्त विधिक जानकारी व सलाह दिया गया। शिविर में ग्राम पंचायत पालकी सरपंच लक्ष्मण दुग्गा एवं नारायणपुर जिले में पदस्थ अन्य पी एल वी सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।