आजादी का अमृत महोत्सव तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन सांसद सुनील सोनी ने किया अवलोकन…

निबंध लेखन व चित्रकला स्पर्धा के साथ ही एक वृहद जागरुकता रैली निकाली गई |


रायपूर : 20 जून 2023 , मालूम हो कि बिरगांव नगर निगम के मंगल भवन में केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर द्वारा उपरोक्त आयोजन आयोजित किया जा रहा है। आज 20 जून को महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बीरगांव के लगभग 20 आंगनवाड़ी केंद्रों ने मिलकर पौष्टिक आहार तैयार कर एक स्टॉल में अपने पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई और संदेश दिया कि संतुलित पौष्टिक आहार स्वस्थ तन व मन के लिए कितना आवश्यक है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शांति वर्मा व सरोज थापा ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि रेडी-टू-ईट किशोरी बालिकाओं, गर्भवती माता व कुपोषित बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम में आज निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इसके उपरांत एक रैली निकाली गई जिसमें करे योग रहे निरोग तथा रोज करें- योग करें के नारे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नमंच भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में रायपुर लोकसभा के सांसद श्री सुनील सोनी उपस्थित हुए। सांसद सोनी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उपस्थित जन से संवाद किया। सांसद महोदय का स्वागत क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी शैलेष फाये द्वारा विभागीय स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद होरीलाल देवांगन भी उपस्थित हुए। सांसद सुनील सोनी ने कार्यक्रम को प्रभावी व उपयोगी बताया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय सांस्कृतिक दल गीत, नृत्य और नाटक के जरिए योग करने की प्रेरणा दी।