समुद्र पर क्रिकेट खेला जाना सुनकर यकीन नहीं होता ,आप खुद देख लीजिये …

आपने गली में क्रिकेट के बहुत से मैच देखे होंगे ,परन्तु क्या आप अंदाज लगा सकते हैं कि कभी समंदर में भी क्रिकेट खेला जा सकता है | हाल में ऐसा कुछ लोगों ने संभव कर दिखाया | जिसका विडियो भी सामने आया है |

कृपया लिंक पर क्लिक करें:- https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

https://twitter.com/i/status/1658058367338954752

दरअसल में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस पूरी घटना का एक वीडिओ शेयर किया है | वीडिओ में दिख रहा है कि एक बड़ी सी जहाज पर कुछ लोग क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं | और यह जहाज समुद्रके ऊपर तैरती नजर आ रही है | इस दौरान यह भी देखा गया है कि क्रिकेट के बॉल को इतने महीन धागे से बाँध कर रखा गया है कि वह गेंद पानी में जाती है तो उसको धागे के सहारे जहाज में खींच लिया जाता है | और उस गेंद में धागा बांधे ही बल्लेबाज के पास थ्रो किया जा रहा है | इस तरह से समुद्र पर मैच का आनंद लिया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *