नशे के विरुद्ध सिविललाइन बिलासपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही चरस जब्त।

बिलासपुर: 02 फरवरी 2023 (विनीत चौहान )

बिलासपुर ,सिविल लाइन,पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार आकाश छारी पिता मुन्ना लाल ,उम्र 26 वर्ष सा. मकान न 110 ईश्वरपुरी थाना ब्रम्हपुरी जिला – मेरठ उ.प्र. हाल मुकाम
गंगानगर आदिनाथ परिसर रुम न 304 थाना सिवील लाईन, बिलासपुर थाना अंतर्गत किराये के मकान में रहता था। जो मेरठ से चरस लाकर पहचान के लोगों को बिक्री करता था। आज उसलापुर ओवरब्रिज के नीचे पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के निजात अभियान के तहत दिए गए आदेशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविललाइन को लगातार अवैध नशा के विरुद्ध कारग़र कार्यवाही का निर्देश दिया गया था,जिसके परिपालन में सिविललाइन प्रभारी द्वारा लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है…इसी कड़ी में मुखबिर सूचना पर चरस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । मौके पर आरोपी से 02 नग मोबाइल फोन, 1300 रु बिक्री रकम एवं 15 ग्राम मादक प्रदार्थ चरस जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *