मानवीय मूल्यों के संचय का ह्वास है खरे सर का आकस्मिक जाना..

विनीत चौहान : बिलासपुर (25 अप्रैल 2023 )

बिलासपुर : आक्सीजन मेन के नाम से जानें जानें वाले युवा समाज सेवी राजेश खरे के पिताश्री रिटायर्ड PWD अधिकारी स्व श्री प्रकाश खरे जी के आकस्मिक निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित शोक सभा में बोलते हुए सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक माधव मजूमदार जी ने कहा कि हम समाज सेवी कार्यकर्ताओं के लिए प्रकाश सर का असमय जाना संचित मानवीय मूल्यों का ह्वास है – कदम फाउंडेशन की संस्थापक सदस्या डा श्वेता चेतानी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि खरे परिवार की पारिवारिक चिकित्सक होने के नाते मेरा यह व्यक्तिगत अनुभव रहा कि खरे सर न केवल अपने परिवार के प्रति अपितु जान पहचान वालो के स्वास्थ्य के प्रति भी संवेदन शीलता रखते थे खरे सर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते राम रसोई संचालन टीम के साथी व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक आर के अग्रवाल ने कहा कि किसी भी बरसी तेरहवीं पर भोजन प्रसाद का वितरण कर निराश्रित प्रभु जनों की आत्मा को संतृप्त कर सेवा एक नई पहल विशिष्ट सनातनी परंपरा का निर्वाह कर रही है श्रद्धांजलि सभा के अंत में हंगर फ्री बिलासपुर के सदस्यों मनोज सरवानी , विकास घई व चंदर मंगतानी ने दुख की इस घड़ी में संत्वाना देने उपस्थित एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा , महेंद्र माखीजा , पवन चेतानी , व्ही रत्ना लता , कल्पना गुप्ता, कविता मोटवानी, रुपेश जेठवा ,रेल्वे वेल फेयर इंस्पेक्टर बी प्रमिला , गुरु घासी दास यूनिवर्सिटी से रघुवीर देवांगन , कदम फाउंडेशन से पियूष गोयल , राजिंदर सिंह मठारु मित्र गण बंटी मलिक , प्रदीप नारंग, महमूद कुरैशी व सभी साथियों और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *