ईंट से भरे ट्रैक्टर का सामने टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलटा, 1 मजदूर की हुई मौत

संजय तिवारी -पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम चंदागढ़ में ईंट से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर का सामने का टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गई ट्रेक्टर के पलटने से ट्रॉली में बैठे एक मजदूर की ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई।

मिलि जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ का है निर्माणाधीन सड़क पर तेज रफ़्तार ट्रैक्टर से ईंट का परिवहन किया जा रहा था। इधर गोविंद अग्रवाल की जीपीएल नामक कंपनी से निर्मित ईंट लोड कर उसे खाली करने जा रहा था इसी बीच ट्रैक्टर के आगे का टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई जिससे इंट से भरी ट्रॉली के नीचे मजदूर हृदन साय यादव पिता मंगलू यादव उम्र 50 वर्ष निवासी कुम्हाढाप की दबने से मौत हो गई । मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंपनी के मालिक द्वारा ट्रैक्टर में मेंटनेश के अभाव था ट्रैक्टर की कंडम स्थिति होने के बाबजूद ओवरलोड ईंट भर कर परिवहन कराया करता था परिजनों ने कंपनी के मालिक पर कार्यवाही की मांग की है । पत्थलगांव पुलिस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम करा कर परिजनों को शव देकर भेज दिया वही पुलिस आगे की कार्यकारी में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *