दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, महाराष्ट्र में Covid-19 के 1000 से ज्यादा केस

देश में कोरोना का खौफ एक बार फिर बढ़ने लगा है. देश के कई राज्यों से कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1527 नए केस दर्ज हुए जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 1086 मामले सामने आए | दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 909 लोगों की रिकवरी हुई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगभग 28 फीसदी है. राजधानी में एक्टिव मरीज चार हजार के आसपास है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 5499 टेस्ट किए गए और 909 मरीज ठीक हुए |

महाराष्ट्र में कोरोना के 1086 केस सामने आए:
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1086 मामले सामने आए. यहां कोरोना से एक शख्स ने दम तोड़ा है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5700 एक्टिव केस हैं | देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 274 नए केस सामने आए. मुंबई में कोरोना के 1635 एक्टिव केस हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *