किसान आत्महत्या मामले में प्रदेश किसान मोर्चा ने की मुआवजे की मांग …

राजनांदगांव : प्रतिनिधि

राजनांदगांव में किसानों के नाम पर कर्ज मामले में किसान के बेटे की आत्महत्या को लेकर प्रदेश किसान मोर्चा ने मुआवजे की मांग की हैं | प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर 50 लाख रुपया मुआवजा के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की हैं |

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र के खल्लारी गाँव में किसान पुत्र की खुदकुशी मामले ने तूल पकड़ लिया हैं | इस मामले में प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने गुरूवार को प्रेस वार्ता की | प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग की | इस मामले में किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ” राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के खल्लारी गाँव के किसान आनंद कंवर ने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली हैं |

आपको बता दें , प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा पर आरोप लगाया था कि 1 साल पहले फर्जी तरीके से फर्जी तरीके से केसीसी ऋण की राशि निकाली है। कुलदीप विश्वकर्मा ने खल्लारी गांव के 37 किसानों सहित आसपास के गांव के किसानों के दस्तावेज को आधार बनाकर प्रति किसान एक लाख से पांच लाख की राशि निकाली है। इसकी शिकायत पुलिस थाना डोंगरगढ़ व एसडीओपी से की गई थी, जिसमें सोसाइटी प्रबंधक ने 15 दिसंबर तक राशि लौटाने की बात किसानों से कही थी।

पवन साहू ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा के साथ परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की हैं | राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र में मेढा सोसायटी प्रबंधक पर भ्रष्टाचार करते हुवे किसानों के नाम पर कर्ज लेने का आरोप है | बताया जा रहा हैं कि एक परिवार के नाम पर कम से कम 2 लाख रुपये का लोन लिया गया है | पिता के नाम पर कर्ज की जानकारी जब खल्लारी गाँव के किसान को हुई तो पहले तो इसने उसका विरोध किया लेकिन जब मामले में जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उसने 9 अप्रैल को जहर खाकर आत्महत्या कर ली | इस मामले सांसद संतोष पाण्डेय ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मामले की जांच और कार्यवाही की मांग की है और कार्रवाई करते हुवे सोसायटी प्रबंधक को बर्खास्त किया गया |