रायपुर : 18 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
सोमवार शाम तकरीबन 7.00 बजे हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर आमानाका ओवरब्रिज के पास एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि महिला के शव के कई टुकड़े हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अचानक रेल पटरियों पर आ गई, जिसके बाद वह ट्रेन के इंजन में फंस गई। सरस्वती नगर थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि मृतका की उम्र 70 वर्ष के आसपास की होगी | अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन कुकुरबेड़ा क्षेत्र से एक महिला के लापता होने की सूचना मिली है। पुलिस इस आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव के अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के इलाकों में मृतका की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय निवासियों से अपील:
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को लापता महिला की जानकारी हो तो वे तुरंत सरस्वती नगर थाने से संपर्क करें। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे प्रशासन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ख़बरें और भी…