नई दिल्ली : 11 मार्च 2025 (sc टीम)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मंगलवार से शुरू हो रही मारीशस यात्रा को रणनीतिक संबंधों को मसजबूत करने के उद्देश्यनसे महत्व पूर्ण माना जा रहा है। दो दिवसीय यात्रा के दौरान पी एम मोदी की मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंन्द्र रामगुलाम के साथ मुलाकात में समुद्री सुरक्षा की मजबूती पर बातचीत होगी।और समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। पी एम मोदी मारीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे।
खबरें और भी…